• मेरी पत्नी

    अचानक से किसी बुरे सपने ने झिन झोड़कर मुझे जगा दिया तब एहसास हुआ किसी का हाथ है मेरे हाथ में है जो बेसुध सी बाल बिखरे हुए खूबसूरत लग रही है वह न जाने किस ख्याल में है बस गुमसुम सी सो रही है

  • मेरी अजनबी दोस्त

    एक दोस्त है मेरी मैं कुछ नहीं जानता उसके बारे में पर ऐसा लगता जैसे सब कुछ जानता हूं बस महज उसकी आवाज सुनी है शहद से भी मीठी सी

  • स्वागत है मेरे दिल की तंग गलियों में

    स्वागत है मेरे दिल की तंग गलियों में जरा संभाल के रखना कदम यह जगह अभी under-construction है

  • ब्रेकअप की शुरुआत

    जब बातें कम और झगड़े ज्यादा होने लगे जब उसकी आवाज कानों में चुभने लगे

  • वक़्त

    हर वक्त,वक्त के साथ चला हूँ मैं वक्त मेरे साथ चल देता तो अच्छा होता

Arrange Marriage

कल तो अपना मिलना होगा 
सब सवाल जवाब एक ही बार पूछ लेंगें  
कहां थे क्या कर रहे थे कैसे थे 
बस आंखों ही आंखों में दोनों एक दूसरे से बात कर लेंगे


 सच कहूं तो मैं भी उतना ही असहज महसूस कर रहा हूं जितना कि तुम 
पर मेरी असहजता छलक जाए ना बाहर इसलिए शांत पर बैठा हूं
तुम भी चाहो तो कुछ बोलना मत तुम्हारी खामोशी मुझे हर जवाब दे रही है
तुम कुबूल हो मुझे हर शर्त पर जब से तुम यहां आकर बैठी मैं दिल हार बैठा हूं


अब उसकी बारी

डर था कि कहीं मैं तुम्हें पसंद आऊंगी कि नहीं,सुना है तुम थोड़े ऊंचे ख्याल रखते हो
तुम्हारी मम्मी बता रही थी मुझे कि तुम बहुत सवाल करते हो
पर मेरे साथ तो कुछ ऐसा हुआ नहीं तुमने मुझसे तो कोई सवाल नहीं किया
खामोशी यह सच का का सच भी है या सिर्फ दिखावे के लिए करते हो

दम था उसके सवाल में पर जवाब तो बनता है तो ये रहा जवाब


दिखावे का प्यार कब तक दिखेगा एक ना एक दिन तो सच सामने आ ही जाएगा 
प्यार तो मुझे तुमसे बरसों से था आज तो मुकम्मल हुआ है तेरी रूह के साथ
तू और मैं एक रूह बनकर रहेंगे दो जिस्म के साथ
चलो वादा करते हैं एक दूसरे से जीना भी साथ मरना भी साथ

Share:

मेरी पत्नी


 अचानक से किसी बुरे सपने ने झिन झोड़कर मुझे जगा दिया
तब एहसास हुआ किसी का हाथ है मेरे हाथ में है
जो बेसुध सी बाल बिखरे हुए खूबसूरत लग रही है वह न जाने किस ख्याल में है बस गुमसुम सी सो रही है
जो खयालों में मुझे देख रही है और रही रही है और मेरा ख्याल रख रही है
यही है वो जो जीवन की कहानी है मेरी
जी हाँ वो पत्नी है मेरी


उसके मात्र वँहा होने के एहसास नहीं मुझे रोमांच से भर दिया
सो गया दोबारा मैं यह कह कर छोड़ो बुरा सपना होगा
पर ना जाने कब वह जाग जाग गई मैं तो सो गया पर वह तब तक जगती रही जब तक उसे यकीन नहीं हो गया कि मैं सो गया
मेरे बालों में चलती उसकी उंगलियां जैसे कुछ कह रही हो मुझे
मैं हूं तुम्हारे पास यह अहसास दिला रही हो मुझे
मैं उसे जान नही पाया यही परेशान है मेरी
जी हां वो पत्नी है मेरी

फिर हर सुबह की तरह अरनिमा मेरी आंखों पर पड़ी सुबह हो गई थी पत्नी जा चुकी थी वो बिस्तर पर नहीं थी जाहिर है वह मुझसे पहले ही उठी होगी
चाय का कप लिए हाथ में वही मुझे थमा कर मुझसे बोली उठ जाइए जाइए ऑफिस भी जाना है
मेरा चाय पीने से लेकर मेरे नहाने तक मेरी टाई से लेकर मेरी जुराब तक का ध्यान वो रखती है
मैं सो रहा हूं कि जाग रहा हूं मैं कहां हूं मैं किस हालात में हूं मेरा इतना ख्याल वो रखती है
उसका ख्याल रखना जिम्मेदारी है मेरी
जी हां वो पत्नी है मेरी मेरी


मैं उसकी छोटी सी चाह पूरी ना कर पाऊँ लानत है मुझ पर  उसका सजना सवरना मेरे लिए ही तो है है 
वो बहुत सपने देखती है पर उसका हर सपना मेरे साथ होता है
वो माँगती तो है अपने लिए भी ईश्वर से उसका उसके बारे में सोचना मेरे बाद होता है
मैं काबिल हूं उसके या नहीं यह कभी-कभी सोच में डाल देता है
मेरा उसके भीतर उतर जाना बस एक ख्याल होता है
उसके लिए वफादार रहूँ यही वफादारी है मेरी
जी हां वो पत्नी है मेरी


मैं उसकी तारीफ करने से डरता हूं कहीं लोग ये न कह दें कि पत्नी का गुलाम होगा
पर एक सवाल है उनसे दिल से सोचिए तुम्हारी पत्नी में भी कुछ तो खास होगा
हां गर्व है मुझे है मुझे वो पत्नी है मेरी, उसके पिता को भी उसके बेटी होने पर नाज़ होगा
अब तो उससे वादा कर लिया है जीना भी उसके साथ और मरना भी उसके साथ होगा
वही मेरा संसार वही इनायत है मेरी
जी हां वो पत्नी है मेरी
Share:

मेरी अजनबी दोस्त

एक दोस्त है मेरी
मैं कुछ नहीं जानता उसके बारे में पर ऐसा लगता जैसे सब कुछ जानता हूं 
बस महज उसकी आवाज सुनी है शहद से भी मीठी सी


उसके साथ बिताए चंद लम्हे 
लफ्जों में बयां कर दूं इतनी मेरी औकात नहीं 
वो भले कर दे नजरअंदाज मुझे
पर मैं नजरअंदाज कर सकूं उसे इतनी मेरी बिसात नही




ऐ पवन तू बता तुने तो उसे देखा होगा
आ बैठ मेरे पास तु बताती जा मैं उसकी चित्रकारी करूं 
क्या कोई तिल है कोई उसके चेहरे पर या मैं ही नजर का टीका लगा दूं
कहीं मेरी ही नजर ना लग जाए उसे साज श्रंगार कर उसे ऐसे  सजा दूं


 ऐ पवन तुम्हारा अब उधर कब जाना होगा
 जब जाओ तो मेरा एक काम कर देना
 लौटते वक्त उधर से गर वो खिड़की पर मिले
 छूकर उसके कान को धीरे से मेरे नाम की पुकार लगा देना



सुना है दिनकर तुम्हारी किरणों को वो बहुत पसंद करती है 
उनसे कहना कि जब उसके चेहरे पर पड़े तो अपना ताप कम कर लें
वह तुम्हें देखती निहारती रहेगी यह मालूम है मुझे 
पर तुम अपनी हद में रहना ये मेरी हिदायत है तुझे



@Ankit Saini Odhiyan


Share:

ब्रेकअप की शुरुआत

जब बातें कम और झगड़े ज्यादा होने लगे 
जब उसकी आवाज कानों में चुभने लगे 
जब उसका उल्टा करो जो वह कहती है 
बस यही से ब्रेकअप की शुरुआत होती है




जब उसका प्यार से जानू कहना भी गाली लगे 
जब उसका अचानक आ जाना बदतमीजी लगे 
जब तुम गुस्सा करो और वो तुमसे कुछ ना कहती है 
बस यही से ब्रेकअप की शुरुआत होती हैं




जब तुम उससे वो तुमसे बातें छुपाने लगे
जब लंबी लंबी बातें भी हा हूँ में निपट जाने लगे 
जब तुम्हे घमंड हो जाए के वो तुमसे बहुत प्यार करती है 
बस यहीं से ब्रेकअप की शुरुआत होती है




 जब तुम्हे उसमें बस काम नजर आने लगे
जब वो तुम्हारा प्यार पाने के लिए हद से गुजर जाने लगे
जब वो तुम्हें अपना सब कुछ सौप देती है
 बस यही से ब्रेकअप की शुरुआत होती है


@Ankit Saini Odhiyan


Share:

स्वागत है मेरे दिल की तंग गलियों में

स्वागत है मेरे दिल की तंग गलियों में जरा संभाल के रखना कदम 
यह जगह अभी under-construction है



चलो आ ही गई हो तो एक बात बता दो
क्या मकसद है वापिस आने का 
जिस से तुम प्यार करती थी 
वह तो मर गया एक जमाने का


तुम आ रही हो वापस चलो अच्छा है 
पर क्या कहूं उसे जो मुझे संभाल रही है 
वही कह दूं जो तूने मुझसे कहा था 
कि तू मेरा प्यार तू मेरी जान नहीं है


मैंने हर जायज कोशिश की थी तुझे वापस लाने की 
तू बोली के तू जा तेरा इश्क मुझे गवारा नहीं 
कुछ तो वजह रही होगी वापस आने की 
जरा बता कहीं तेरा जख्म तेरे दिए जख्म से गहरा तो नहीं



जो पहले था वो प्यार ना दे पाऊंगा 
जँहा पहले थी वो जगह ना दे पाऊंगा 
तू हमेशा दिल में रहेगी मेरे यह वादा है मेरा 
पर अपना दिल तुझे दोबारा ना दे पाऊंगा


@Ankit Saini Sidhiyan
Share:

Popular Posts

यह ब्लॉग खोजें

Tags

Categories

Advertisement

Main Ad

Tags

Recent Posts

3/recent/post-list

Random Posts

3/random/post-list

Facebook

Subscribe Us

Recent Posts